स्मार्ट क्लास की स्थिति देख भड़के उपायुक्त, कहा- 30 दिनों के अंदर स्थिति सुधारें
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल जिला में संचालित 85 स्मार्ट क्लास की समीक्षा शुक्रवार को की। बैठक में सभी 85 स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, पदाधिकारी, आकांक्षी जिला फेलो, स्मार्ट क्लास के एजेंसी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों को स्मार्ट कक्षा संचालन से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। उपायुक्त ने जिला संचालित स्मार्ट कक्षा की स्थिति को देख नराजगी व्यक्त करते हुए 30 दिनों के अंदर सफलता पूर्वक एवं सुलभ तरीके से कक्षाएं संचालित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालयों में संबंधित विषय के टीचर नहीं है उस विषय को स्मार्ट कक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाये। बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है एवं शिक्षा में क्या सुधार हुआ है, इसकी भी मॉनिटरिंग करें। साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.