City Post Live
NEWS 24x7

सिक्युरिटी गार्डों ने हाथ जोड़ अधीक्षक से की एक्सटेंशन की मांग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिक्युरिटी गार्डों ने हाथ जोड़ अधीक्षक से की एक्सटेंशन की मांग

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर : 31 दिसंबर 2018 की रात 12 बजे से कार्यादेश समाप्त होने के कारण एमजीएम अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स सुरक्षा एजेंसी जीएलर्ट के 91 सुरक्षा गार्ड सड़क पर आ गए हैं। मंगलवार को एक बार फिर जी अलर्ट सुरक्षा जवानों ने एमजीएम अधीक्षक का उनके कार्यालय में दो बार घेराव किया। हाथ जोड़कर आग्रह भी किया। अंतत: प्रबंधन का अडिग रवैया देख सभी प्रशासनिक भवन स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। 31 दिसंबर को ही जीएलर्ट सुरक्षा जवानों ने अस्पताल अधीक्षक से नया टेंडर निकलने तक एजेंसी को अवधि विस्तार देने की मांग की थी। जिसपर अधीक्षक राजी न हुए। इसके बाद मंगलवार को अधीक्षक के पहुंचते ही एक बार फिर से सभी कार्यालय में पहुंच गए और नए साल का हवाला देकर कुछ दिनों के लिए सुरक्षा जवानों को कार्य अनुमति देने की मांग की। पर अधीक्षक ने साफ इनकार कर दिया। महज दो घंटे के बाद करीब दोपहर 12 बजे एक बार फिर करीब 40 सुरक्षा जवान अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे और एजेंसी को विस्तार देने के लिए स्वास्थ्य सचिव से बात करने की अपील की। इसी बीच स्वयं स्वास्थ्य सचिव का फोन आया तो अधीक्षक ने उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी। सचिव द्वारा मना किए जाने के बाद भी जीअलर्ट सुरक्षा बार-बार अधीक्षक के सामने हाथ जोड़कर कार्य अनुमति की मांग करते रहे और कोई युक्ति निकालने के लिए कहा। अंत में अधीक्षक ने कहा कि एक ही युक्ति है कहिए तो मैं खुद ही इस्तीफा दे दूं। इसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी नारेबाजी करने लगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.