सचिव ने की अमृत योजना की समीक्षा, समय पर काम पूरा करने का निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत चल रही बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में की। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अमृत स्कीम के तहत चल रही शहरी पेयजल आपूर्ति योजना और सिवरेज स्कीम की प्रगति की समीक्षा करते हुए सचिव ने निर्माण कंपनियों को निर्देश दिया कि वह समय पर काम पूरा करें। सचिव ने यह भी कहा कि अब उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलने वाला। अगर बार-बार एक्सटेंशन मांगेंगे, तो प्रोजेक्ट कॉस्ट की 10 प्रतिशत राशि काटी जाएगी। वहीं स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक शशि रंजन ने निर्माण कंपनियों को मैन पावर बढ़ाने और गैंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही निदेशक ने कहा कि कार्य को पूरा करने के लिए जो समय सीमा निर्धारित करते हैं, उसके भीतर काम होना चाहिए। उन्होंने सभी नगर निकायों को हर 15 दिन पर बैठक कर इन महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में रांची और धनबाद जलापूर्ति योजना फेज वन, चास, गिरिडीह, आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के साथ-साथ आदित्यपुर सिवरेज योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही रांची स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर के भी प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में विभाग के टेक्निकल सेल के मुख्य अभियंता राजीव कुमार वासुदेवा, जुडको के पीडीटी रमेश कुमार, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के उप निदेशक रामकृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.