City Post Live
NEWS 24x7

बाबा मंदिर में चल रहे रिपेयरिंग कार्यों का निरक्षण करने मंदिर पहुंचे एसडीओ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर- एसडीओ सह मंदिर प्रभारी विशाल सागर सोमवार को बाबा मंदिर में चल रहे रिपेयरिंग कार्यों का  निरीक्षण करने के मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर पहुंने पर उन्होंने प्रशासनिक भवन से लेकर उमा मंडप, संस्कार भवन, फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। इस संबंध में एसडीओ विशाल सागर ने बताया कि जिला प्रशासन ने वर्क आर्डर निकाला था। जिसका कार्य जिला प्रशासन के इंजीनियर की देख रेख में चलाया जा रहा है। फुट ओवर ब्रिज, रैंप व मंदिर प्रांगण के सभी फर्श का जिणोद्धार किया जा रहा है। रेंप व फुट ओवर ब्रिज में पेंटिंग का भी कार्य चल रहा है।

रस्टिंग को हटाते हुए पेंट कराया जा रहा है । मंदिर और आस पास के सभी छोटे मोटे काम के साथ में रिपेयर कराया जायेगा।  जिसमें भीआईपी गेट के दरवाजे का टूटा मार्बल को भी दुरुस्त किया जा रहा है ।  कुछ ऐसी भी जगह है जहां फर्श में ज्यादा गड्ढा हो गया है, वहां लोगों के गिरने का चांस है। उसे भी रिपेयर करवा रहे हैं।वर्तमान में श्रद्धालु के आवागमन बन्द रहने के कारण काम करवाने का यह अच्छा समय है। वहीं इस दौरान मंदिर सलाहकार बिंदेश्वरी झा, मंदिर थाना प्रभारी मनोज कुमार, विपिन मिश्र, मंदिर कर्मी राजनारायण श्रृंगारी, आदित्य फलाहारी, सुबोध कुमार, भोला भंडारी, चंदन राउत, संवेदक प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.