बाढ़ : एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था पर जाहिर की नाराजगी
सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार ने प्रधान सचिव के निर्देशानुसार बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का आलम देखा गया. एसडीओ ने चिकित्सकों की उपस्थिति में दवा वितरण प्रणाली, मरीजों के रहने और ठहरने की व्यवस्था और विभाग में महिलाओं की हालात को लेकर करीब 1 घंटे तक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार औचक निरीक्षण किया गया, क्योंकि अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर बार-बार यहां के बुद्धिजीवियों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को शिकायत की जा रही थी. लिहाजा उनके आदेशानुसार यह औचक निरीक्षण करने के बाद पाया कि कई चिकित्सक अस्पताल में पदस्थापित तो हैं लेकिन लंबे समय से हुए प्रति नियोजन पर दूसरे अन्य अस्पतालों में कार्यरत हैं.
ओपीडी में जहां एक साथ सभी डॉक्टरों को पहुंचना चाहिए, लेकिन महज एक ही चिकित्सक देखे गए. दवा की व्यवस्था भी कम दिखी. वही एसडीओ ने अस्पताल में अग्निशामक के एक्सपायरी डेट होने की जानकारी दी. इस दौरान कई चिकित्सक एवं कर्मियों के उपस्थित नहीं होने पर उनका उपस्थिति काटा गया, साथ ही उनके खिलाफ स्पष्टीकरण किए जाने की भी तैयारी शुरू हो गई. एसडीओ ने अस्पताल में मरीजों के खानपान एवं साफ-सफाई का भी जायजा लिया और संवेदक को आवश्यक निर्देश दिए जाने की बात कही.
Comments are closed.