लॉक डाउन अवधि की फीस के मुद्दे को विद्यालय प्रबंधन पर छोड़ा
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: बच्चों के स्कूल फी के मुद्दे पर निजी स्कूलों के प्रबंधन के आगे जिला प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं। तीन दिन में ही डीसी ने अपना आदेश बदल दिया। मंगलवार को डीसी संदीप सिंह ने एक आदेश जारी कर यह कहा कि लॉक डाउन लोड ही का फीस बच्चों से लेना है या नहीं इसका निर्णय निजी विद्यालयों के प्रबंधन ही करेंगे। हालांकि तीन दिन पहले 18 अप्रैल को ही डीसी ने जिले के तमाम निजी विद्यालयों के प्राचार्य को एक पत्र भेजा था। उसमें कहा था कि लॉक डाउन अवधि की फीस बच्चों से नहीं लेंगे। हालांकि डीसी ने यह भी कहा है कि लॉक डॉन अवधि के दौरान अगर कोई विद्यार्थी फीस जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ विद्यालय प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं करेगा। लॉक डाउन खत्म होने के बाद लॉक डाउन अवधि की फीस के लिए विद्यालय प्रबंधन फीस जमा कराने की कार्रवाई कर सकता है। डीसी ने कहा कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद लॉक डाउन अवधि के लिए फीस लेना है या नहीं, इसका निर्णय विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से करेंगे।
इन सबके बीच छात्रों और अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि विद्यालय प्रबंधन लॉक डाउन की अवधि का ट्रांसपोर्ट फीस नहीं लेंगे। डीसी ने अपने आदेश में यह लिखा है कि जिले के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं गरीब परिवार से आते हैं। इस वजह से उनके अभिभावकों को राहत देने के लिए स्कूल फीस माफ करने का आदेश दिया गया था। लेकिन 18 अप्रैल को जारी इस आदेश में कुछ बदलाव किया गया है। मंगलवार को जारी इस बदले हुए आदेश में डीसी ने कहा कि निजी विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों और अभिभावकों पर लॉक डाउन अवधि का मासिक फीस को लेकर कोई दबाव नहीं बनाएगा।
Comments are closed.