City Post Live
NEWS 24x7

वज्रपात से जला एसबीआई बैंक का इंटरनेट, तीन दिनों से काम बाधित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

वज्रपात से जला एसबीआई बैंक का इंटरनेट, तीन दिनों से काम बाधित
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में दशहरा के दौरान हुई भारी बारिश और वज्रपात ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इस बारिश में सबसे अधिक नुकसान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बरकाकाना शाखा को हुआ है। इस शाखा में लगे इंटरनेट कनेक्शन को वज्रपात में पूरी तरीके से जलाकर राख कर दिया। मंगलवार को बारिश और वज्रपात की वजह से एसबीआई शाखा की कई मशीनें, कंप्यूटर और इंटरनेट मॉडम जल गया। बुधवार को जब बैंक खुला तो शाखा प्रबंधक ने यह देखा कि बैंक की कोई भी मशीन ऑन नहीं हो रही है। जब तकनीकी सेल के कर्मचारियों ने जांच की तो पता चला कि बैंक की पूरी वायरिंग के साथ-साथ इंटरनेट वायरिंग और कंप्यूटर जल चुके हैं। यह वज्रपात की वजह से हुई है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने तकनीकी सेल को इसकी मरम्मत में लगा दिया। फिलहाल हालत यह है कि पिछले तीनों दिनों से इस बैंक में कोई भी काम नहीं हो रहा है। लोगों को अपने पैसे निकालने और जमा करने में खासी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी की वजह बरकाकाना क्षेत्र के व्यापारियों की है। उन्होंने दशहरे के दौरान हुई कमाई को बैंक में जमा करने की कोशिश की, लेकिन बैंक उसे तकनीकी खराबी की वजह से जमा नहीं कर पाया। इसके अलावा आम ग्राहकों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंक प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक एयरटेल और बीएसएनल की इंटरनेट सेवा बहाल होने की उम्मीद है, लेकिन शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा। बरकाकाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोमवार से सुचारू रूप से काम करने के लिए तैयार हो सकेगा। इसके लिए तकनीकी टीम लगातार अपने काम में लगा हुई है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.