City Post Live
NEWS 24x7

सरयू राय ने कहा “पुराने सबंध के कारण दीपक प्रकाश को वोट दूंगा”

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: 19 जून को झारखंड में होने वाले राज्य सभा चुनाव में अपने वोट को लेकर जमशेदपुर (पुर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ कह दिया है कि वह राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीदवार दीपक प्रकाश और दुसरा मत झारखंड मुक्ती मोर्चा के उम्मीदवार शिबू सोरेन  को देंगे। उन्होंने   कहा कि इसमे कितुं –परंतू का सवाल ही नहीं  उठता है। उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश से उनका पुराना सबंध है।  वर्ष 1995 की झारखंड(तत्कालीन बिहार) में हुए राजनितीक घटनाक्रम में मुझे झारखंड आना पड़ा था। उस वक्त मुझे दीपक प्रकाश ने ही मेरा साथ दिया था ।

वहीं  दुसरी ओर दीपक प्रकाश और निशीकांत दुबे ने सयुक्त रुप से मुझे राज्यसभा के चुनाव में वोट देने को कहा था। तो मैंने उन्हें  भरोसा दिलाया कि उनके एक वोट से अगर उनकी जीत होती है तो वे जरुर उन्हें  वोट देगे।  जबकि दुसरा वोट वे झारखंड मुक्ती मोर्चा के प्रत्याशी शिबू सोरेने को देंगे । राय ने  कहा कि वे शुरु से क़ॉग्रेस के लोगों  से कह रहे है कि वे इस राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी न  दें। जब उनके पास वोट नहीं  है तो उन्हें  अपना उम्मीदवार नहीं  खडा करना चाहिए।  इससे खरीद फरोख्त का माहौल उत्पन्न हो सकता है।  जिससे पुरे झारखंड की छवि देशभर में खराब हो सकती है। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि क़ॉग्रेस अपना उम्मीदवार को शिथिल कर दे। अगर शिथिल नहीं करते हैं तो हम सभी से कोई भी उम्मीदवार मिलने आएगा तो लगेगा कि इनसे मैनेज करने आ रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.