City Post Live
NEWS 24x7

सरयू राय ने सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सरयू राय ने सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता मामले तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों के बीच तीन मुद्दों पर चर्चा हुई। सरयू राय ने केंद्रीय खाद्य मंत्री से कहा कि अगर भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में ही 5, 10 और 30 किलो के खाद्यान्न के पैकेट बना बनाने की व्यवस्था हो जाए, तो इससे कम अनाज देने की शिकायत पर काफी अंकुश लग सकता है। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग का खर्च राज्य सरकार वहन करने को तैयार है। इस पर रामविलास पासवान ने कहा वे एफसीआई से बात करेंगे। एफसीआई अगर जगह मुहैया करा दे तो वहां पैकेजिंग हो जाएगी। दूसरे बिंदु डोर स्टेप डिलीवरी पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में डोर स्टेप डिलीवरी का प्रावधान है। इस व्यवस्था में अनाज की चोरी की शिकायत काफी मिल रही है। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पैकेट बनाकर खाद्यान्न दिया जाए तो डीलर खुद जाकर राज सरकार के गोदाम से अनाज ले आएगा। इससे डोर स्टेप डिलीवरी में ट्रांसपोर्टिंग पर होनेवाला खर्च भी बचेगा। तीसरे बिंदु में राय ने एफसीआई पर विभाग का 100 करोड़ से अधिक बकाया होने की जानकारी देते हुए इसका भुगतान कराने की मांग की। केंद्रीय मंत्री पासवान ने राय से कहा कि बकाया भुगतान सहित सभी बिंदुओं पर अपने विभागीय सचिव से प्रस्ताव बनवा कर भेजें ताकि इनपर निर्णय लेते हुए इन्हें लागू कराया जा सके।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.