साहेबगंज: माघी मेला को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: माघी मेला 2019 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक साहेबगंज के उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। सिंह ने शुक्रवार को उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाला माघी मेला का भव्य रूप से आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम सिंघीदलान के निकट होगा इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदा0, राजमहल एवं अनुमंडल पुलिस पदा0, राजमहल को निर्देश दिया कि मेला स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक व्यवस्था जैसे रहने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, समुचित प्रकाश एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि पर समुचित व्यवस्था की जाए। माघी मेले में आयोजित विकास मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम रेलवे ग्राउंड में कराने की बात कही गई, उन्होंने राजमहल रेलवे लाईन के नीचे से बाई पास मार्ग जिसमें हमेशा पानी भरे रहने के कारण आवगमन की असुविधा होती है इसके लिए रेलवे को पत्र देने का निर्देश दिया गया। रेलवे मैदान, डंपिंग स्थान, कार्यक्रम स्थल एवं सभी घाटों में समुचित सफाई की व्यवस्था करने की बात कही गई। सिंघीदलान में रंग-रोगन कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रबंधन से संबंघित सभी सामग्री क्रय करने की बात बैठक में कही गई। मेला परिसर में समुचित सी.सी. टी.वी. कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द मेला क्षेत्र के लिए स्थल भ्रमण किया जायेगा।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक एच.पी. जर्नादनन, उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय, वन प्रमंडल पदा0 मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, जिला योजना पदा0 राम निवास प्रसाद सिंह, बैंक पदा0, कार्यपालक अभियंता, ग्रामिण विकास विषेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामिण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता, विधुत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.