रोहतास : कॉलेज के विकास में सच्चिदानंद की भूमिका अहम रही : अशोक कुमार प्रचार्य
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के सबसे पहले महिला कॉलेज डालमियानगर के अलावे शहर के विकास में कॉलेज के खजांची सच्चिदानंद प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई। सेवानिवृत होने पर प्राचार्य कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में प्राचार्य अशोक कुमार ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 39 वर्षो से श्री प्रसाद इस कॉलेज की सेवा की। इन्होंने डालमियानगर में रात्रि में चल रहे, इस महिला कॉलेज को भूमि दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कॉलेज के विकास में भी तत्परता से लगे रहे। साथ उन्होंने कहा कि आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से डेहरी के विकास के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं। सरकारीकर्मी को अपने अलावा समाज के लिए समय देना बहुत बड़ी बात है। सेवानिवृत उपरांत समाज व शहर के विकास को इन्हें समय और मिलेगा। उनके स्वास्थ्य व समाज के लिए नए सिरे से कार्य प्रारम्भ करने की शुभकामना दी।
वरीय प्राध्यापक डॉ विकास नारायण त्रिवेदी ने श्री प्रसाद को जीवन का माइल स्टोन कहा। छोटे से कार्य से अपनी जीवन प्रारम्भ करने वाले इनकी कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत ने आज उन्होंने इस मुकाम को पाया है। आज इनका पुत्र विदेश में नौकरी कर रहा है ।दोनों बेटियां भी उच्च अध्ययन प्राप्त किया। दोनों अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन जी रही है। उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद उनके साथ लम्बे समय तक लायन्स क्लब के माध्यम से समाज सेवा का कार्य किया है। प्राचार्य ने अंगवस्त्र और सभी लेचरर, प्रोफेसर व कर्मियो ने उन्हें फूल माला दे सन्मानित किया। मौके पर गृह विज्ञान विभाग की विभगाध्यक्ष डॉ. मधुरिमा मिश्र, डॉ.गीता पांडेय, उपासना , डॉ.पुष्पा महाराज, डॉ.वीणा पांडेय, डॉ बिक्रमा सिंह, सुधा कुमारी गुप्ता सहित कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, पुस्तकालय प्रभारी सुनील कुमार सिंह हेड क्लर्क उपेन्द्र मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.