रोहतास : रिंकू सोनी हो सकते हैं भाजपा में शामिल, जल्द करेंगे औपचारिक ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व NDA प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी भाजपा में शामिल होंगे, जिसकी औपचरिक घोषणा और पार्टी की सदस्यता जल्द ही दिला दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार पार्टी के बुलावे पर रविवार को पटना पहुंचे रिंकू सोनी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जाकर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे से मुलाकात की. इस मुलाकत मे काफी मंथन के बाद रिंकू सोनी को फिर से भाजपा मे शामिल होने की सैद्धांतिक सहमती दे दी गई. जिस पर बहुत जल्द अधिकारिक मुहर भी लग जायेगी.
ज्ञात हो कि करीब एक दशक से भाजपा का सक्रिय सदस्य रहे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहमती से 2015 में डेहरी विधानसभा से एनडीए के घटक दल रालोसपा के प्रत्याशी थे. चंद वोटों से चुनाव में पिछे रह चुके रिंकू सोनी का डेहरी विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोनी को पुनः भाजपा में शामिल करने पर अपनी सैद्धांतिक सहमति जाहिर की है. इस विषय पर रिंकू सोनी से दूरभाष पर सम्पर्क कर बातचीत में रिंकू सोनी ने बताया कि वे अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से ही शुरू की थी. लेकिन,2015 के विधानसभा चुनाव में डेहरी विधानसभा का सीट एनडीए के घटक दल रालोसपा के खाते में जाने के बाद वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से रालोसपा के प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनाव लड़ें और वें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे राजद के कद्दावर नेता और दशकों से डेहरी विधानसभा सीट पर कब्जा जमाये पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन से चंद वोटों से पिछे रह गए.
सोनी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने जो मुझे प्यार दिया और विश्वास व्यक्त किया तथा रालोसपा के एनडीए से अलग होते हीं मेरे द्वारा रालोसपा की सदस्यता से तत्त्काल नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने का काम मैंने किया. क्योंकि नरेंद्र मोदी जी के विकास को लेकर और देशहित को लेकर जो सोच है वो कही और मुझे नही दिखता. वैसे मैं अपने घर मे जा रहा हूँ जो मेरा पहले से था. महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने मुझ पर पुनः भरोसा जताया है. जल्द ही पार्टी की सदस्यता मुझे प्रदान कर दी जाएगी. वही दूसरी तरफ देखे तो अगर ऐसा होता है तो डेहरी विधान सभा चुनाव में बड़ा दिलचस्प मोड़ आ जायेगा.
क्योंकि रिंकू सोनी अगर चुनाव में एनडीए का उमीदवार होते है तो उन्हें महागठबंधन से ज्यादा पूर्व विधायक प्रदीप जोशी से चुनाव में वोट की शेयर होने का खतरा है. जिसका लाभ महागठबंधन को मिल सकता है. बताते चले कि डेहरी विधान सभा से विधायक रहे राजद के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की विधान सभा से सदस्यता रद्द होने के बाद लोक सभा चुनाव के समय मे ही डेहरी विधान सभा का उप चुनाव होने वाला इसी को लेकर डेहरी मे राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.