रोहतास जिला निषाद विकास संघ ने ST में शामिल करने की मांग को लेकर थाली पिटी
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला निषाद विकास संघ के लोगों ने गुरुवार को शहर के मुख्य मार्ग पर थाली पीटकर केंद्र व राज्य सरकार से अनुसूचित जाति/जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर निषाद विकास संघ के बैनर तले कर्पूरी चौक(थाना चौक) से थाली पिटते हुए अंबेडकर चौक तक रैली निकाली. रैली में अपने अधिकार के लिए अंतिम वक्त तक लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी. उनकी मांगे थी कि आश्वासनों के बावजूद अब तक सरकार ने उन्हें अनसूचित जाती /जनजाति में शामिल नहीं किया है.
निषाद समाज आज भी नदियों और पोखरे पर निर्भर है. हमलोगों के प्रमुख पेसा मछली पकड़ना, पालन और बिक्रय करना है. गरीबी पिछड़ेपन के दौर से समाज गुजर रहा है मौके पर राजेंद्र चौधरी लल्लू चौधरी भरत चौधरी समेत संघ के कई नेताओं ने कहा हमे मामले में दर्जा नहीं मिलने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी और अगले चुनाव में राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा की है. वही इस थाली पीटो रैली में जय कुमार बिंद ,सुकेश चौधरी, रामलखन चौधरी, अमन चौधरी, संजय चौधरी, पवन चौधरी, चन्दन चौधरी, मंजू देवी ,सविता देवी, सरिता देवी ,मिना देवी के साथ निषाद समाज के अन्य महिला पुरुष सम्मलित थे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.