City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास: अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास:अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

सिटी पोस्ट लाइव- रोहतास थाना अंतर्गत मोहनपुर गावँ में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियायों ने हमला कर दिया. हमले में काराकाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एएसआई राजा रामकृष्ण,गृह रक्षा वाहिनी के जवान राजू कुमार जख्मी हो गए है. एएसआई राजा राम कृष्ण और राजू कुमार को ज्यादा चोट लगने के वजह से बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना बीती रात आठ बजे के करीब का बताया जा रहा है . काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर मोहनपुर गावँ में अवैध शराब की छापेमारी के लिये गई . छापेमारी में गीता देवी के घर से 92 पीस विदेशी शराब को बरामद किया गया . छापेमारी में  अवैध शराब कारोबारी गोपाल राम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया लेकिन शराब बिक्रेता गोपाल राम की पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस ने शराब बेचने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया .

पुलिस शराब बेचने वालों की जांच में जुटी ही थी कि शराब माफियाओं ने समूह बनाकर पुलिस को घेर लिया .लगभग ढाई से तीन सौ की संख्या अवैध शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला ईंट,पत्थरों से हमला बोल दिया . पुलिस ने हमलावरों का सामना करते हुए अपना बचाव करते रहे फिर भी हमलावरों ने पुलिस को दौडा कर करीब दो किलोमीटर तक ले गए. साथ ही पुलिस वाहन को भी निशाना बनाया गया .

पुलिस हमलावरों से किसी तरह बचते हुए जब्त शराब तथा गिरफ्तार महिला को थाना लाने में कामयाब हुई. पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बारे में बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है जो भी इस कांड में संलिप्त है चाहे कितने ही रसूख वाला हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.