रोहतास : प्रशासन त्योहारों को लेकर एक्टिव मोड पर, किसी समस्या से निपटने के लिए तैयार
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला प्रशासन त्योहारों को लेकर काफी एक्टिव मोड में नज़र आ रही है। प्रशासन किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लीए कमर कस चुकी है। इसी सिलसिले में डेहरी सबडिवीजन के एसडीएम गौतम कुमार ने सबडिवीजनल हॉस्पिटल का जाएज़ा लिया। गौरतलब है कि त्योहारों के इस सीजन में जिला प्रसाशन किसी भी तरह की आपात हालात से निपटने के लीए हर संभव कोशिश में लगी हुई है। चाहे वो शांति व्यवस्था की बात हो या फिर अस्पताल की व्यवस्था की बात है।
ज़हीर है पिछले काई ऐसे मौके हुए है जब पर्व के दौरान कोई घटना घटी है उसके बाद अस्पताल में घायल व्यक्ति को भर्ती करने के दौरान सरकारी अस्पताल में कई खामियां पाई गई थी। लिहाज़ा ऐसी घटना दुबारा न हो जिसके एसडीएम ने खुद अस्पताल का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। इस बारे में डेहरी सबडिवीजनल मजिस्ट्रेट गौतम कुमार ने बताया कि किसी भी नाज़ुक हालत से निपटने के लीए अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया है ताकि चौबीस घंटे सेवा दिया जा सके।
इसके लीए अस्पताल प्रभारी को सख्त हिदायत भी दी गई है और कहा कि मेडिकल की टीम शहर के चौराहे पर भी दिया जाए समय रहते हालात से निपटा जा सके। साथ ही प्रमुख मेडीसीनो के स्टॉक को भी देखा जो दवा नही उपलब्ध है उसे अतिशीघ्र उपलब्ध करने के निर्देश दिया गया।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.