City Post Live
NEWS 24x7

रास्तों की समस्या होगी दूर, पंडालों में प्रवेश और निकास के बनेंगे अलग-अलग द्वार : एसडीएम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रास्तों की समस्या होगी दूर, पंडालों में प्रवेश और निकास के बनेंगे अलग-अलग द्वार : एसडीएम
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: दशहरा को लेकर सोमवार को रामगढ़ थाना परिसर में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम आनंद कुमार और रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारियों और सभी समुदायों की बात सुनी। बैठक में कुछ पूजा समितियों ने रास्ते की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क का अतिक्रमण हो जाने के कारण पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। सुभाष चौक पर पूजा समिति के सदस्यों ने वहां लगने वाले वाहनों को 5 दिनों तक कही अन्य स्थान पर लगाने का निवेदन किया। इसके अलावा रांची रोड पूजा समिति ने भी सड़क पर बने गड्ढों की समस्या रखी। मौके पर एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण और सफाई की समस्या तीन दिनों के अंदर दूर कर दी जाएगी। विजयादशमी के दिन सिद्धू कान्हू मैदान और छावनी परिषद् मैदान में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव लाए जाएंगे। एसडीओ ने कहा कि ट्रैफिक के अलावा पूजा पंडाल समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास हेतु अलग-अलग द्वार बनाए। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो। महिला और पुरुष के प्रवेश को लेकर डिवाइडर बनाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। इससे जिला प्रशासन को पूजा पंडालों में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी। इसके अलावा पूजा समिति को अपने वॉलिंटियर्स को भी अलर्ट रखने को कहा गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.