लातेहार जिले के प्रत्येक गांव में पहुंचा पथ : राजीव कुमार
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार : झारखंड में लातेहार जिले के सभी गांव में पहुंच पथ बनाने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने सड़क निर्माण कार्य करवाने वाले विभागीय कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बैठक में उपायुक्त कुमार ने कार्य पालक अभियंताओं को सड़क निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया। इसके साथ ही ऐसे गांव की सूची बनाने का भी निर्देश दिया जहां सड़क निर्माण की आवश्यकता है। सड़क निर्माण की समीक्षा के दौरान एनपीसीसी के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अभियंता को कार्य प्रणाली में सुधार लगाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त कुमार ने महुआडांड़ के चेतमा गांव के सड़क निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर आरइओ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए। विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण से बनने वाले सड़क को पूरा करने को लेकर अभियंताओं को निर्देशित किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कार्यपालक अभियंताओं को सड़क निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण करवाने की बात कही। मौके पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जेई मौजूद रहे।
Comments are closed.