City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : भारत बंद का मिला जुला असर, राजद समर्थकों ने केंद्र के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : भारत बंद का मिला जुला असर, राजद समर्थकों ने केंद्र के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सिटी पोस्ट लाइव : 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर रोहतास जिले में बंद का मिला जुला असर रहा। आज ड़ेहरी में 13 पॉइंट को लेकर भारत बंदी का समर्थन किया गया, जिसमें राजद प्रदेश महासचिव फते बहादुर , महासचिव अशोक भरद्वाज , नक़ीब खां ,लालजी पासवान और भीम सेना के लोग शामिल हूए। सासाराम में भी भारत बंद समर्थकों ने पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद विधायक डॉ०अशोक कुमार के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने सुबह से ही पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। भारत बंद में भीम आर्मी के युवाओं के अलावे रालोसपा सहित अन्य विपक्षी दल भी शामिल हैं। बंद समर्थकों ने सासाराम के विभिन्न सड़कों पर घूम-घूम कर दुकानें भी बंद कराया। राजद के विधायक डॉ०अशोक ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ हकमारी कर रही है तथा अमीर और अमीर होते जा रहा है। गरीब परेशान हैं। सरकार की तमाम योजनाएं गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है। 13 प्वाइंट रोस्टर सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज पूरा भारत बंद है।

मालूम हो कि इलाहबाद हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए 13 पॉइंट रोस्टर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो बार मुहर लगाने वाले के खिलाफ एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग में भारी रोष है। अप्रैल 2017 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने यूजीसी से फंडेड उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक भर्ती के वक्त संस्था के बजाए विभाग को यूनिट मानकर आरक्षण का लाभ दिया जाए इसका निर्णय लिया था। मालूम हो कि पहले 200 पॉइंट रोस्टर प्रणाली थी, जिससे चौथे, सातवें और 13वें पद पर इन तीन वर्गों के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिल जाता था, लेकिन 13 पॉइंट रोस्टर के चलते इसका लाभ मिलना लगभलग नामुनमिन हो गया है। इसी 13 पॉइंट रोस्टर की जगह 200 पॉइंट लागू करने के लिए भारत बंद की मांग की जा रही है। इसी गुस्से को लेकर आज 5 मार्च को भारत बंद का एलान किया गया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों तक इस बंद में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा था। अब देखना दिलचस्प होगा क्या केंद्र सरकार अध्यादेश लाएगी, या भारत बंद का रिएक्शन देखा जाएगा।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.