City Post Live
NEWS 24x7

बहाली में हुई गड़बड़ी को लेकर डीसी को सौंपा जाएगा प्रतिवेदन : सीएस

एसडीओ की पहल पर अभ्यर्थियों ने तोड़ा अनशन 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बहाली में हुई गड़बड़ी को लेकर डीसी को सौंपा जाएगा प्रतिवेदन : सीएस
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की बहाली में अनियमितता की शिकायत को लेकर पिछले 3 दिनों से 8 अभ्यर्थी अनशन पर बैठे थे। एसडीओ की पहल पर अभ्यर्थियों ने अनशन खत्म कर दिया। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि बहाली रामगढ़ जिलावासियों के लिए निकाली गई थी लेकिन जब चयन सूची का प्रकाशन हुआ तो उसमें लातेहार, पलामू और धनबाद जिले के लोगों की बहाली कर दी गई थी। यहां तक कि उन्हें नियोजन पत्र भी जारी कर दिया गया। फरवरी माह में ही अभ्यर्थियों ने तत्कालीन डीसी को इस अनियमितता से अवगत कराया था। डीसी ने उसी समय बहाली प्रक्रिया रोक दी। लेकिन तबतक जिन लोगों को नियोजन पत्र मिला, वे विभाग में कार्यरत हैं। जिन लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया था, उनकी बहाली नहीं की जा रही है। इसे लेकर अभ्यर्थियों द्वारा अनशन शुरू कर दिया गया लेकिन अनशन पर बैठे लोगों की तबीयत बिगड़ी तो एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर और रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने अनशन समाप्त करवाने की पहल की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने अनशनकारियों से बात की। उन्होंने सिविल सर्जन नीलम चौधरी के समक्ष भी अनशन कारियों की मांग रखी। दोनों के बीच हुई वार्ता में यह तय हुआ कि 3 दिनों में अनशनकारियों की मांगों से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्रित कर एक प्रतिवेदन डीसी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए समर्पित किया जाएगा। 9 जुलाई को अभ्यर्थियों की मुलाकात डीसी से होगी। एसडीओ और सिविल सर्जन से मिले आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने अनशन समाप्त कर दिया। अनशन पर बैठे लोगों में जितेंद्र महतो, सुमन कुमारी, नमिता कुमारी, लिली मरग्रेट, सुमन कुमारी, रीता कुमारी, पार्वती कुमारी, रेखा कुमारी महतो आदि शामिल हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.