कठोर जनसंख्या कानून बनाने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष 18 को होगा उपवास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : विश्व सनातन सेना की प्रदेश संयोजिका दीप्ति अग्रवाल ने कहा कि जिस तरीके से भारत में जनंसख्या की वृद्धि हो रही है। वो आने वाले समय के लिए काफी घातक है। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को विश्व सनातन सेना झारखंड इकाई के तत्वावधान में कठोर जनसंख्या कानून बनाने के मांग को लेकर समस्त हिंदू संस्थाओं का एक दिवसीय उपवास और धरना जाकिर हुसैन पार्क के पास सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक दिया जायेगा। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इसे नहीं रोका गया तो यह विकराल रूप लेकर मानव जाति का अस्तित्व मिटा देगा। दीप्ति शनिवार को विश्व सनातन सेना व हिंदू जागरण मंच की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। मौके पर हिंदू जागरण मंच के महामंत्री राकेश कर्ण ने कहा कि आजादी के बाद से देश की जनसंख्या में चार गुना बढ़ोतरी हो गयी है। आज 36 करोड़ आबादी वाला देश 132 करोड़ का हो गया है। भारत की जनसख्या वार्षिक दर 1.2% से बढ़ रही है। यदि इसे यही नहीं रोका गया तो यह 2050 तक 199 करोड़ तक पहुँच जाएगी, जिससे हमारे संसाधनों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश का हर एक हिंदू नागरिक भारत सरकार से यह मांग करता है कि भारत में कठोर जनंसख्या कानून बनाकर जनसंख्या वृद्धि को रोका जाए। मौके पर सह संयोजक तुषार विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के प्रांत प्रचारक सुमन कुमार एवं विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक स्वामी दिव्यानंद उपस्थित रहेंगे। मौके पर हिंदू जागरण मंच झारखंड प्रदेश की बेटी बचाओ की प्रदेश संयोजिका ककोली दास, चंदन मिश्रा, अजनेश सिंह, कृष्णा मुंडा, राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित सारदा, गोलू यादव, सोनू गुप्ता, राधे सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.