सिटी पोस्ट लाइव, रांची: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। डाक विभाग ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती-2021 में बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जो उम्मीदवार पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे। वह अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 1940 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती होनी है। इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट की ऑफिशयल वेबसाइट पर यह सूचना जारी की गई है। सूचना के अनुसार अब उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिहार पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई थी। और 26 मई तक चली थी। बिहार सर्कल में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 1940 जीडीएस रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
उम्मीदवारों का गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास मार्क्स के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर स्टेज-1 रजिस्ट्रेशन सेक्शन के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान दूसरे चरण में होगा। तीसरे चरण में ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद सेक्शन के माध्यम से आवेदन करना होगा।
Comments are closed.