रजरप्पा में 29 जुलाई तक तैयार हो जाएगा यात्री निवास : राहुल शर्मा
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: प्रसिद्ध सिद्ध पीठों में शामिल रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया होगी। इसी उद्देश्य से मंगलवार को पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा और रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने रजरप्पा का दौरा किया। मौके पर पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि यहां निर्माणाधीन यात्री निवास का निर्माण 29 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। जल्द ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा। इस कार्य को पूरा कराने के लिए उन्होंने रामगढ़ डीसी को उचित निर्देश भी दिए। उपायुक्त संदीप सिंह ने मंदिर के मुख्य द्वार, क्यू काॅम्प्लेक्स, पेडेस्ट्रियल ब्रिज एवं वहां चल रहे अन्य कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है। डीसी ने मंदिर परिसर में जलजमाव की स्थिति पर गंभीरता से काम करते हुए समस्या को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंदिर काॅम्प्लेक्स में स्थित कैफेटेरिया एवं उसके रसोई का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा है। उपायुक्त ने भैरवी एवं दामोदर नदी को भी देखा एवं कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने की काफी संभावनाएं है। एक प्राकृतिक एवं मनोरम स्थल होने के साथ लोग यहाँ खींचे चले आते है। इन क्षेत्रों में सफाई के साथ-साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को दिया है। डीसी ने कहा कि अवैध दुकानों के कारण विकास कार्योंं में विलंब होता है। उपायुक्त एवं पर्यटन सचिव ने गोला एवं चितरपुर में बने रहे मुख्य द्वार एवं हैलीपैड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
Comments are closed.