City Post Live
NEWS 24x7

रांची: दो बच्चे चमकी बुखार की आशंका में रिम्स रेफर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची: दो बच्चे चमकी बुखार की आशंका में रिम्स रेफर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) से एक बच्चे की मौत के बाद राज्य भर में सतर्कता बरतने के ओर दिए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी की ओर से राज्य के सभी सिविल सर्जनों और मेडिकल कालेजों को एडवाइजरी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि चमकी बुखार से बचाव एवं उपचार के लिए सतत निगरानी रखी जाए। इधर बालूमाथ से ही चमकी बुखार के संभावित दो बच्चों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। इसमें से एक बच्चे आर्यन को उसके परिजन रांची के लिए लेकर निकले हैं, जबकि दूसरे बच्चे के परिजनों की जानकारी नहीं मिल पाई है। शुक्रवार को बालूमाथ के ही एक बच्चे की चमकी बुखार से रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।

सिविल सर्जनों को एडवाइजरी
स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में सिविल सर्जनों को कहा गया है कि एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के लक्षण- तेज बुखार, सिरदर्द, बेहोशी, कंपन, उल्टी, लकवा के लक्षण व शारीरिक क्रियाओं में समन्वय का अभाव दिखने पर मरीजों की जांच, उपचार तथा बचाव अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर करना सुनिश्चित करेंगे। एईएस या जैपनिज इन्सेफलाइटिस (जेई) संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। चूंकि सुअर जेई को फैलाने में सहायक होते हैं, इसलिए सुअर को अपने निवास से दूर रखें। असर बच्चों पर ज्यादा होता है। बच्चों को खाली पेट न रखें।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.