City Post Live
NEWS 24x7

रांची: साइबर अपराध में पेटीएम और मोबाइल कंपनी की भूमिका संदिग्ध

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रांची: साइबर अपराध में  पेटीएम और मोबाइल कंपनी की भूमिका संदिग्ध

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: साइबर अपराध मामले में रांची पुलिस एटीएम और निजी मोबाइल कंपनी वोडाफोन के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए मामले की छानबीन करने की बात कही है । रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साइबर अपराध मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे हुए हैं । उन्होंने बताया कि जिस तरह से साइबर अपराधियों के पास थोक में पेटीएम और मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए हैं उससे यह साबित होता है कि इस पूरे मामले में पेटीएम और मोबाइल कंपनी के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है उन्होंने बताया कि कोलकाता मोबाइल कंपनी से साइबर अपराधियों के पास थोक के भाव में मोबाइल सिम कार्ड पहुंचते हैं और फिर इस गिरोह का सरगना ₹4000 में सिम कार्ड साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराता है और साइबर अपराधी अपने क्षेत्र में फैले छोटे-छोटे साइबर अपराधियों को 6 से लेकर ₹8000 में सिम कार्ड उपलब्ध कराते हैं इसी तरह से पुलिस के हाथ पेटीएम के कई कार्ड भी लगे हैं यह कार्ड किसी व्यक्ति के नाम से जारी किया गया है लेकिन संभवत जिन लोगों के नाम से एटीएम कार्ड को जारी किया गया है उन्हें पता भी नहीं होगा कि उनके नाम पर इतनी बड़ी धोखाधड़ी की जा रही है रांची के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 जून को गोंडा थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का एक मामला दर्ज कराया गया था इस मामले में साइबर अपराधियों ने बैंक खाता धारक को फोन कर उनसे जानकारी हासिल की और फर्जी तरीके से राशि निकासी कर ली। उन्होंने बताया कि  रांची की साईबर सेल की टीम ने कल जिले के  फतेहपुर एवं जामताड़ा  से दो साईबर आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफल रही है । गिरफ्तार आरोपियों ने अपर सचिव पद से सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी  के बैंक खाते से 25 हजार रुपये की ठगी पेटीएम क माध्यम से कर ली थी । इस संबंध  में अभियुक्तों के विरुद्ध रांची के गोडा  थाना में मामला दर्ज है । गिरफ्तार आरोपियों विवेक उर्फ उज्ज्वल मंडल एवं कृष्णा उर्फ बृजकिशोर मंडल को जामताड़ा कोर्ट में पेश करने के बाद  साईबर सेल की टीम रांची ले गई ।  अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल , 20 पेटीएम कार्ड, 20 फर्जी मोबाइल सिम और 15 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस इस मामले में फरार अभियुक्त सुषांत दास, शमीम अंसारी, फरीद अंसारी और वसीम अंसारी की तलाश में जुटी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.