रांची : कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारेगी माले : दीपंकर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाकपा(माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड की सरकार जिस तरह से जनता को ठगने और लूटने का प्रयास कर रही है उसे देखते हुए पार्टी ने कोडरमा लोकसभा सीट पर माले का प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। महागठबंधन के लिए पार्टी कुर्बानी नहीं देगी। भट्टाचार्य बुधवार को रांची में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हम महागठबंधन को एकजुट करें और भाजपा को देश से उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ पूरे देश में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करेगी। भाजपा की जुमलेबाजी को जनता जान गई है। इसका नतीजा पांच राज्य में हुए चुनाव में देखने को मिल चुका है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के पास मात्र एक सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति का चारा बचा हुआ है। इससे जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।
Comments are closed.