रामगढ़: बैंक से नहीं मिल रहा पेंशनधारकों को भुगतान
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले के कोयलांचल अरगडा-सिरका का एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक पेंशनधारकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। होली का त्योहार नजदीक है और पिछले 6 दिनों से पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रहा है। दर्जनों लोग गुरूवार को पेंशन लेने एसबीआई सिरका पहुंचे इनमें सुगिया देवी, अजीत, मोहन मांझी, सहदेव, रामचंदª करमाली ने बताया कि बैंक कर्मचारीयो और मैनेजर के द्वारा बीते 6 दिनो से पेंशन भुगतान का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण हमें अभी तक पेंशन से वंचित होना पड़ रहा है। इस पेंशन के लिए हम अपने गाॅव से 9 किलोमीटर की दूरी तय कर बैंक आते है। पेंशनधारको को प्रतिदिन बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है। इस संबध में युकोवयू अरगडा क्षेत्र सहसचिव सुशील कुमार सिन्हा ने कहां है कि एसबीआई सिरका बैंक प्रबंधन की लापरवाही से पेंशन राशि अटकी है। इस पर कारवाई होनी चाहिए। इस बाबत एसबीआई सिरका बैक मैनेजर अजय कुमार कहंते है कि एसबीआई धनबाद से अभी तक पेंशन राशि भेजी नही गयीी है। पेंशन जारी करने के लिए कागजी कारवाई हमलोगो ने पहले पूरी कर चुके है। जबकि वहां से रकम जारी नहीं होगी भुगतान नहीं हो पाएगा। इसी वजह से पेंशनधारकों को परेशानी हो रही है।
Comments are closed.