City Post Live
NEWS 24x7

रजरप्पा महोत्सव को नहीं मिला इवेंट मैनेजर, रद्द हुआ राजकीय महोत्सव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रजरप्पा महोत्सव को नहीं मिला इवेंट मैनेजर, रद्द हुआ राजकीय महोत्सव

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रजरप्पा महोत्सव रामगढ़ जिले का गौरव है। राज्‍य ही नहीं, पूरे देश में इसकी भव्यता की चर्चा हर वर्ष 23 और 24 फरवरी को होती थी, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हो सका। रजरप्पा महोत्सव के लिए इवेंट मैनेजर ही नहीं मिला। नतीजन इस वर्ष यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। पूरे जिले में चर्चा है कि ऐसी क्या वजह रही कि अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध रजरप्पा महोत्सव को लेकर किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस मुद्दे पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी अधिकारी इतने व्यस्त थे कि पर्याप्त तैयारी नहीं हो सकी। इसके लिए टेंडर निकाला गया था लेकिन उसमें भी सिर्फ एक ही टेंडर गिरा था। इसलिए वह टेंडर भी रद्द कर दिया गया। अब यह कार्यक्रम चुनाव के बाद भव्य तरीके से मनाया जाएगा। चुनाव को लेकर ही रजरप्पा महोत्सव की तिथि आगे बढ़ी है। राजकीय महोत्सव के रूप में घोषित रजरप्पा महोत्सव पिछले दो वर्षों के दौरान व्यापक स्तर पर मनाया गया, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी। मां छिन्नमस्तिका के दरबार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री करते थे और देश के जाने-माने कलाकार दो दिनों तक समां बांधते थे। इसबार कार्यक्रम को लेकर किसी अधिकारी ने न तो सक्रियता दिखाई और न ही किसी निजी कंपनी ने इसके लिए प्रयास किया। हालांकि जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए बुझे मन से शुरुआत की थी और इवेंट मैनेजमेंट को लेकर टेंडर जारी किया था लेकिन इस कार्यक्रम के लिए मात्र एक निविदा डाली गई। नियमानुसार पूरा टेंडर रद्द कर दिया गया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.