City Post Live
NEWS 24x7

रामगढ़ में पतरातू डैम का बढ़ा जल स्तर, एक फाटक खुला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पतरातू डैम एक फाटक खोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार पतरातू डैम का जलस्तर 1329 रेडियम लेवल आरएल से पार कर चुका है। खतरे के निशान से पानी के ऊपर होते ही डैम के सुरक्षा अधिकारियों ने 8 फाटक में से एक फाटक को 2 इंच खोला है। इस फाटक से 14 सेकंड में 125 क्यूसेक पानी बाहर निकल रहा है। सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की जानकारी डीसी और एसडीओ कार्यालय को भी दी है।

डैम से निकलने वाला पानी दामोदर नदी के जल स्तर को भी बढ़ा सकता है। अगर दामोदर नदी में अचानक पानी आता है, तो नदी तट पर रहने वाले लोग, पशुपालकों और ग्रामीणों को नुकसान हो सकता है। इस संबंध में एसडीओ कीर्ति श्री ने बताया कि वर्तमान समय में जितना पानी दामोदर नदी में आ रहा है, उससे ज्यादा खतरा नहीं है। अगर और अधिक बारिश होती है, तो पतरातू डैम के बाकी पाठकों को की खोले जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में उनके स्तर से भी दामोदर नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को पहले से ही अलर्ट किया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.