City Post Live
NEWS 24x7

रेल ADG ने किया नशाबंदी जन जागरण सभा, रेलवे के कई अधिकारी हुए शामिल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रेल ADG ने किया नशाबंदी जन जागरण सभा, रेलवे के कई अधिकारी हुए शामिल

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास रेल पुलिस द्वारा गुरुवार को नशाबंदी जन जागरण सभा सासाराम स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें रेलवे के आलाधिकारी ने शिरकत कर अभियान को चार चांद लगाने के लिए सीधे आम जनता से जुड़ने और सम्पूर्ण नशाबंदी अभियान को कामयाब बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल एस पी अशोक कुमार कर रहे थे. जिसमें मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक रेल आलोक राज थे.

पटना रेल ADG आलोक राज ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार की तरफ से जिस तरह से सम्पूर्ण शारबबन्दी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, उसका असर भी साफ देखा जा सकता है. समाज आज उचाईयों पर पहुंच रहा है. लोंगो ने एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत की है. जहां चाह है वही राह का ज़िक्र करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा की नशा समाज के लीए नासूर बन गया है. नशा न सिर्फ आपके धन को बर्बाद करता है, बल्कि आपके ज़मीर को भी गिरा देता है. आपके सोंचने समझने की ताकत को भी खत्म कर देता है. आप इसके ग़ुलाम तक बन जाते हैं. पहले आप इसे आनंद स्वरूप लेते हैं, फिर आप इसके ग़ुलाम हो जाते हैं.

गौरतलब है कि बिहार पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन शराबबंदी में शराब के ज्यादा मुनाफे के कारोबार बन जाने के कारण शराब माफिया बार बार अपनी करोड़ों की शराब की खेप पकडे जाने के बाद भी शराब के कारोबार से तौबा नहीं कर रहे हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जन-जागरण अभियान के जरिये शराब और शराब के कारोबारियों के खिलाफ आम जन-मानस को खड़ा कर देने की योजना बनाई है. अब देखना है कि जनता के लिए, जनता द्वारा शराबबंदी को लेकर जनता को जागरुक कर शराबबंदी को सफल बनाने का यह अनोखा अभियान क्या रंग दिखाता है?

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.