सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार से कपड़ा और जूता व्यवसाय खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है। दास ने मंगलवार को कहा कि एक जून से शुरू हुए अनलॉक 1 में जब लगभग सारे उद्योग और उद्यम खुल रहे हैं, ऐसे में केवल कपड़ा, जूता जैसी जरूरत की चीजों को लॉकडाउन में रखना उचित नहीं है। लॉकडॉउन के कारण पिछले 2 माह से बंद रहने से इन व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है।
Read Also
बड़ी संख्या में लोग इन पर निर्भर है। सरकार इन्हें भी दुकानें खोलने की तत्काल अनुमति दें ताकि ये भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। दास ने कहा कि 18 मई को भी ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में कपड़ा दुकानें खोलने देने की मांग की थी। अब तो बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों ने भी कपड़ा दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है। झारखंड सरकार भी इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करे।
Comments are closed.