City Post Live
NEWS 24x7

संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ रघुवर दास ने खिलाड़ियों का निरीक्षण व अभिवादन किया

क्रीड़ा भारती के तृतीय अधिवेशन का आज होगा समापन,

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ रघुवर दास ने खिलाड़ियों का निरीक्षण व अभिवादन किया

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोयलांचल में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन कार्यक्रम समापन की ओर है। समारोह में भाग लेने के लिए खिलाड़ी और दर्शक सुबह से ही नावाडीह स्थित मेगा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स की ओर आना शुरू कर चुके हैं । दोपहर बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत व मुख्यमंत्री रघवर दास संयुक्त रूप से खुली जीप से खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए एक साथ निरीक्षण किया। मोहन भागवत ने खुली जीप से खिलाड़ियों का निरीक्षण व अभिवादन भी किया । कार्यक्रम को लेकर चारों ओर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। बरवाअड्डा चौक से लेकर बिरसा मुंडा पार्क स्थित चौक तक नो एंट्री लागू कर दी गई है । कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जारी किए गए कार्ड को देखकर ही मैदान में प्रवेश दिया जा रहा है। मंच के चारों ओर पुलिस और जेड प्लस की सुरक्षा है और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। क्रीड़ा भारती के परिधानों में सजे देश के साढ़े चार सौ जिलों के 2250 प्रतिभागी मैदान में पहुँच चुके हैं । सभी को क्रम बद्ध तरीके से खड़ा किया गया । मैदान में ही खिलाड़ी संघ प्रमुख मोहन भागवत के उद्बोधन के बाद सूर्य नमस्कार का डेमो प्रदर्शित भी करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.