कोरोना महामारी रोकने में जनता सहयोग करें: नीलकंठ सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने लोगों से अपील की है कि वे वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने में सहयोग करें। मुंडा ने कहा कि कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं निकला है। इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग को बनये रखना। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ से बचाने के लिए ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश ने 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता का भी दायित्व है कि वह लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए बिना काम घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य जरूरी सेवा वाले दिन-रात काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों का हम आभार व्यक्त करते हैं। विधायक ने डॉक्टरों सहित अन्य सभी कर्मी जो कोरोना के खिलाफ मुहिम में लगे हैं, उनकी सराहना की।
Comments are closed.