City Post Live
NEWS 24x7

छिन्नमस्तिके मंदिर खुलवाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर आम लोगों के लिए खोले जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने झारखंड हाईकोर्ट में शनिवार को जनहित याचिका दायर की हैं। दायर याचिका में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण मंदिर के बंद होने से स्थानीय लोग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार, पूजा-पाठ, फल फूल विक्रेता, नाव चालक, होटल दुकानदार के बीच जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है।
याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से अनलॉक किए जाने की प्रक्रिया में 28 अगस्त को भी मंदिर खोलने से संबंधित कोई आदेश नहीं दिया गया। कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन और अनलॉक से जुड़ी एडवाइजरी के तहत राज्य सरकार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिके मंदिर खोलने का निर्देश दें। जिससे आम लोग और मंदिर से जुड़े लोगों के समक्ष जीवन यापन की समस्या खड़ी ना हो। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के समय छिन्नमस्तिके मंदिर (प्रसिद्ध सिद्ध पीठ) लोगों के आस्था का प्रतीक रहा हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.