जमशेदपुर और धनबाद में भी पब्लिक बाईसिकिल शेयरिंग सिस्टम जल्द
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची की सड़कों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए शुरू की गयी पब्लिक बाईसिकिल शेयरिंग सिस्टम की सफलता अब रंग लाने लगी है। रांची के बाद अब झारखंड के अन्य दो शहरों धनबाद और जमशेदपुर में भी ये सेवा जल्द शुरु होगी। इसको लेकर राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। गुरुवार को राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जमशेदपुर और धनबाद में साईकिल शेयरिंग सेवा शुरु करने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिया। निदेशक ने कहा कि रांची में साईकिल का इस्तेमाल लोग बड़े ही उत्साह के साथ कर रहे हैं। इस साईकिल सेवा के शुरु होने से लोगों को अपने घर तक पहुंचने का एक सस्ता व आसान परिवहन का माध्यम मिल गया है। बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर तक सभी अधिकारियों से आईटीडीपी के साथ मिलकर फिजिव्लिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें यह भी ध्यान रहे कि जो तकनीकी दिक्कतें रांची में आ रही हैं, वो दूसरे शहरों में न आए। इस दौरान बैठक कई निर्णय लिए गए। इनमें अक्टूबर तक शहरों में साईकिल सर्विस शुरू करने को लेकर फिजिब्लिटी रिपोर्ट तैयार किया जाय। इसे लेकर आईटीडीपी और स्थानीय नगर निकाय मिलकर सर्वे करेगा। सर्वे और फिजिब्लिटी रिपोर्ट के बाद आरएफपी बनेगा। रांची में भी आईटीडीपी के साथ मिलकर साईकिल सेवा पर फिडबैक सर्वे कराया जाय। इस फिडबैक के हिसाब से दूसरे शहरों में योजना में संशोधन संभव है। नगर निकाय साईकिल स्टेशन के लिए लोकेशन फाइनल करेंगे। बैठक में सूडा के निदेशक अमित कुमार के साथ साथ सहायक निदेशक, सूडा रामकृष्णा कुमार, रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, आईटीडीपी के राजेन्द्र वर्मा और उनकी टीम, धनबाद, मानगो, जुगसलाई और आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.