City Post Live
NEWS 24x7

विभागीय परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

विभागीय परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ ने विभागीय परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को चौथे दिन भी राजभवन के समक्ष धरना जारी रखा है। संघ ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष सात दिवसीय धरना दिया है। संघ के राज्य अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से वेतन वृद्धि और सेवा संपुष्टि के लिए विभागीय परीक्षा ली जा रही है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यह परीक्षा नहीं ली जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एएसआई के तर्ज पर 2800 ग्रेड पे दिया जाए। कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो संघ आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि अगर इन सात दिनों में सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो 17 फरवरी से संघ के लोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर चले जाएंगे। धरना प्रदर्शन में संघ के महामंत्री शिव नारायण महतो, रांची जिला अध्यक्ष बटेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.