लोको रनिंग स्टॉफ एशोसिएशन के बैनर तले क्रुलौबी मे विरोध प्रदर्शन, काला बिल्ला लगा किया डियूटी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: रेलवे विभाग द्वारा रनिंग कर्मचारियों को रैंक 1980 के अनुसार रनिंग भत्ता नही दिए जाने पर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एशोसिएशन के बैनर तले चालकों व सहचालको ने क्रुलौबी मे विरोध प्रदर्शन किया और काला बिल्ला लगाकर अपनी डयूटी की । साथ ही 17 जुलाई को हडताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर धनबाद रेल मंडल सचिव पंकज कुमार ने कहा कि रनिंग भत्ता के नाम रेलवे द्वारा कर्मचारियों को छलने का काम कर रही है । एक लॉली पाप थमाकर बरगलाने का काम कर रही है । हम सभी को रैंक 1980 के सिवाय कुछ नही मंजूर है । रैंक 1980 रेलवे नही देगी तो 17 जुलाई 2019 को सभी रनिंग कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी । गौरतलब है कि रेलवे द्वारा रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाला रनिंग भत्ता सातवे वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप बढ़ाये जाने की मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने मंगलवार की शाम आदेश जारी कर दिया है। इसमे न्यूनतम 469 तथा अधिकतम 528 प्रति 100 किलोमीटर के लिए आदेश मंगलवार की शाम रेलवे बोर्ड ने जारी किया । इस भत्ते का एरियर का भुगतान 1 जूलाई 2017 से किया जायेगा , जिसका विरोघ रनिंग कर्मचारी कर रहे है । मौके पर दर्जनों चालक सह चालक मौजूद थे ।
Comments are closed.