रांची में 121 इंस्पेक्टर को डीएसपी में दी गयी प्रोन्नति
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य सरकार ने इंस्पेक्टर स्तर के 121 अफसरों को डीएसपी में प्रोन्नति दी है। गुरुवार को इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी का प्रमोशन से जुड़े प्रस्ताव जेपीएससी को भेजे गए थे। 6 नवंबर को जेपीएससी को अध्यक्षता में समपन्न प्रोन्नति समिति की बैठक में 121 इंस्पेक्टरों के नामों को मंजूरी दी।अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह और सीआईडी रांची के इंस्पेक्टर मोहम्मद नेहाल को भी डीएसपी बनाया गया है। इनमें रामाकांत राम, रामप्रसाद, करुणानंद राम, शमशाद आलम अंसारी, मनीषचंद्र लाल, केदारनाथ राम, अनिल कुमार सिंन्,हा राजीव कुमार, परमेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार, नागेश्वर प्रसाद सिंह, मदन मोहन प्रसाद सिंन्हा, गदाधर चौबे, अरविंद उपाध्याय, नेहालुद्दीन, नवीन चंद्र दास, महेश्वरी प्रसाद, अशोक कुमार सिंह-2, आमिष हुसैन, राकेश रंजन, देवेंद्र प्रसाद, भगवान दास, अखिलेश कुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, वेदानंद झा, अरुण कुमार राय, अवध बिहारी सिंह, जयप्रकाश नाग, जितेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह, जयप्रकाश नारायण चौधरी, रामचंद्र राम, हेलेन सोए, रामपूजन सिंह, शंकर प्रसाद झा, अनिल कुमार, धनंजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, उपेंद्र नाथ राय, ब्रजकिशोर कुमार, शमीम अहमद खां, राजीव रंजन कुमार-2, मोहम्मद कासिम, इंद्र भूषण ओझा, विरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, अशोक कुमार डालमिया, विजय सिंह, कलीमुज्जमा अंसारी, अरविंद कुमार सिंह, जय कृष्ण, सरोज कुमार श्रीवास्तव, शिवाजी प्रसाद सिंह, परशुराम प्रसाद, प्रेम रंजन शर्मा, विनय कुमार सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, विश्वनाथ राय, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, विष्णु प्रसाद चौधरी, रतिभान सिंह, विरेंद्र कुमार राम, परवेज आलम, दीप नारायण रजक, जोखू राम, दीपनारायण, लखन राम, मदन पासवान, जितेंद्र कुमार, सुमन गिनी नाग, अरुण कुमार तिर्की, दाऊद किंडों, राजेश कुजूर, डेविड ए ढोडराय, तारामणि बाखला, पतरस बिरुवा, राकेश नंदन मिंज, संहदेव कुजूर, इकुट डुगडुग, नोवेल कुजूर, रामेश्वर उरांव, अरुण खलखो, हिमांशु चंद्र मांझी, बैघनाथ होरो, तालो सोरेन, रेमेजियुस टोप्पों, सत्येन्द्र नारायण सिंह, निरा प्रभा टोप्पो, दिनेश मुर्मू, दिल्लू लोहार, परम प्यारेलाल खलखो, प्रफुल्लित कुजूर, सिप्रियन बागे, शशिकांत सुधांशु कुजूर, वीरेंद्र बाड़ा, संचमान तामांग, अनुज कुमार, अनिल कुमार चौधरी, चितनन्द सिन्हा, विजय शंकर, चौधरी प्रकाश नारायण, जय प्रकाश सिंह, आनंद मोहन सिंह, अखिलेश्वर चौबे, अंजनी कुमार तिवारी, मिथिलेश कुमार सिंन्हा, कामेश्वर कुमार सिंन्हा, अमोद नारायण सिंह, अशोक कुमार गिरी, संजय कुमार, रवि शंकर सिंह, अरविंद कुमार, कमल किशोर, धनंजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन प्रसाद,क जितेंद्र दुबे, संजीव कुमार सिंह, तेतरु उरांव, अजीत कुमार कुजूर और अलविनुस बाड़ा शामिल है।
Comments are closed.