City Post Live
NEWS 24x7

आवास पूर्ण न करने वाले लाभुकों पर होगी कर्रवाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आवास पूर्ण न करने वाले लाभुकों पर होगी कर्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद प्रखण्ड कार्यालय के किसान भवन के सभागार में आयोजित बैठक में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित आवास योजना को शीघ्र पूरा करने एवंं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर ने पंचायत प्रतिनिधियों,पंचायत सेवक व पंचायत स्वयंसेवक को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2016-19 के मध्य 2931 आवास केे लिए धन आवंटित किया गया था, जिसमेंं 2405 लोगोंं ने आवास पूर्ण कर लिए गए है, जबकि 526 आवास अभी भी प्रखण्ड क्षेत्र में पूर्ण नहीं हुए है। उन्होंने लंबित आवास योजना के लाभुक को 15 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया है, अन्यथा लाभुक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पंंचायत सेवक व स्वयंसेवकों को दिया गया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये 1598 आवास देने का लक्ष्य तय किया गया है, जिन्हेें प्राथमिकता के आधार पर गरीब व निर्धन परिवार के बीच आवंटित किया जाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से प्रखण्ड के अधिकांश किसानों को लाभ देने को लेकर सरकार से प्राप्त डाटा बेस के आधार पर स्वघोषणापत्र भरकर पंचायत प्रतिनिधियों को शीघ्र अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में  मुखिया बिजय प्रसाद यादव, धर्मराज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रमाशंकर चौधरी, बिपिन सिंह, राजू राम, इंदु कुमारी, सोनम कुमारी सहित कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि सहित प्रखण्ड व अंचल कर्मी मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.