निजी एजेंसी करेगी दुकानों से किराया वसूली : अर्जुन पाहन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन की अध्यक्षता में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रत्येक घर से सूखे और गीले कचरे का उठाव, शहरवासियों को जागरूक करने सहित कई मुद्दों पर इसमें विचार-विमर्श किया गया। त्योहारों को देखते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधा देने, छठ घाटों की साफ-सफाई व लाइट की व्यवस्था, नगर पंचायत में कंट्रोल रूम, सभी घाटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने, शुभकामना संदेश की होर्डिंग आदि की व्यवस्था पर भी निर्णय लिया गया। नगर पंचायत के जयपाल सिंह मार्केट, गया मुंडा कम्प्लेक्स, बाजार टांड़ व तमाड़ बस पड़ाव की दुकानों से किराया वसूली के लिए निजी एजेंसी को हस्तांतरित करने व डिफॉल्टर दुकानदारों को हटाने और नये सिरे दुकानों का आवंटन, तजना नदी मुक्तिधाम में लकड़ी रखने के लिए भवन निर्माण, शव वाहन की खरीद व विभिन्न वार्डों में कब्रिस्तान घेराबंदी संबंधी विचार-विमर्श किये गये। वार्ड नंबर 15 के आइस्क्रीम फैक्ट्री रोड को पुनरीक्षित प्राक्कलन पर कार्य कराने पर सहमति बनी। वार्ड नंबर 05 में साके टोली से महुवा टोली तक सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों ने अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है उन्हें चिह्नित कर ऱद्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, उपाध्यक्ष राखी कश्यप, सभी पार्षद, सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर, प्रधान सहायक, कार्यपालक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सुपरवाइजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर व नगर पंचायत के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.