भारतीयम ग्रुप में बन रहा है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन कार्ड
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीयम ग्रुप (डिजिटल सर्विस) मंगल टॉवर रांची में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधान पेंशन कार्ड बनाया जा रहा है। 18 से 40 वर्ष की आयु के असंगठित श्रमिकों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसकी मासिक आय 15 हजार से कम है वह कार्ड बनवा सकता है। वैसे कर्मचारी जो राष्ट्रीय पेंशन योजना ( एनपीएस) कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं और वो आयकर दाता नहीं हैं वे अपना कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड बनने के बाद श्रमिक 60 वर्ष तक की आयु तक नियमित रूप से अपना अंशदान देता है तो उसे 60 वर्ष के बाद तीन हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। कार्ड बनाने के लिए श्रमिकों को अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल फोन साथ में लाना होगा।
Comments are closed.