City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे झारखंड को सौगात, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल रविवार को एक दिवसीय हजारीबाग दौरे के क्रम में झारखंड को तीन मेडिकल कॉलेज समेत कई अन्य योजनाओं का सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है, वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यातायात मार्ग में भी परिवर्त्तन किया गया है। बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के अलावा दुमका एवं पलामू में बने मेडिकल कालेज का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। साथ ही तीनों स्थानों पर बनने वाले 500-500 बेड के अस्पताल निर्माण और करीब 525 करोड़ की लागत से बननेवाले हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास करेंगे। सुरक्षा को लेकर एसपीजी द्वारा समीक्षा की जा रही है। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसपी मयूर पटेल प्रत्येक स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.