झारखंड में जानबूझकर बिजली बकाए को लेकर दबाव बनाया जा रहा है
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में डीवीसी के द्वारा बिजली कटौती किए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिले के नेमरा गांव में अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना में शामिल होने आए थे। वहां उन्होंने बिजली कटौती के मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दामोदर वैली कारपोरेशन पब्लिक सर्विस यूनिट में शामिल है। यह खुद को भारत सरकार के अधीन मानती है। कई राज्यों में इसका बकाया 20000 करोड़ से लेकर 50000 करोड़ तक है, लेकिन वहां बिजली नहीं काटी जा रही है। झारखंड में मात्र 5000 करोड़ के बकाए को लेकर कंपनी दबाव बना रही है। यहां होली के मौके पर बिजली कटौती की गई है। इस पूरे मामले की समीक्षा वे खुद करेंगे। साथ ही इस पर क्या बेहतर हो सकता है, इसका निर्णय भी लेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को हो रही परेशानी से मुझे अवगत कराया गया है। मैं खुद इस मामले को देख रहा हूं।
Comments are closed.