City Post Live
NEWS 24x7

पत्रकारों पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पत्रकारों पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज की घटना के दोषी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को रांची प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज की घटना की उच्चस्तरीय जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने, लाठी चार्ज करवाने वाले दोषी अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की गयी है कि भविष्य में मीडियाकर्मियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का माहौल मिले। क्लब के जेनरल सेक्रेटरी शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के अलावा मैनेजिंग कमिटी के सदस्य चंचल भट्टाचार्य, सुशील कुमार, कमलेश कुमार, सत्यप्रकाश पाठक आदि शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.