City Post Live
NEWS 24x7

होप फाउंडेशन के अध्यक्ष ने तिरंगा भेंट कर भारतीय राजदूत को दी मुबारकबाद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

होप फाउंडेशन के अध्यक्ष ने तिरंगा भेंट कर भारतीय राजदूत को दी मुबारकबाद

सिटी पोस्ट लाइव : देश में जहाँ हर तरफ धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस बनाया गया वही विदेश में रह रहे भारतीयों ने भी 73वी स्वतंत्रता दिवस अपने अंदाज से जोश खरोश से मनाया. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रह रहे शेरघाटी के शौकत अली ने बताया कि होप फाउंडेशन के बैनर तले प्रवासी भारतीयों ने भी यहाँ अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान के 73 वी स्वाधीनता दिवस मनाया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी, प्रवासी सरफ़राज़ आलम ने देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों गाकर लोगो के दिल जीत लिया, भारतीये स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आफताब आलम ने विस्तार से देश की आज़ादी पर प्रकाश डाला , होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा के बेहद ख़ुशी की बात है के हमसब अपने प्यारे वतन से सात समंदर दूर रहकर भी पुरे जोशो खरोश के साथ यौमे आज़ादी मना रहे हैं.

प्रवासी भारतीयों का ये जोश और जज़्बा देखने लायक है , वही विशिष्ट अतिथि मंज़ूर आलम ने संस्था के सारे सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा के आप लोग मुबारकबाद के मुस्तहक़ हैं जो मुल्क से दूर रह कर भी हर साल यौमे आज़ादी धूम धाम से मनाते हैं , मंच संचालन शरीक राजा खान ने किया जबकि सभा को सफल बनाने में सऊद आलम ,कामिल अहमद , हैदर अली , अरमान खान , अबू तालिब ,अनवर आलम, फैज़ान अहमद एवं सरफ़राज़ अहमद की अहम् भूमिका रही , वही होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली अपने टीम के सदस्यों के साथ भारतीय दूतावास में भारत के राजदूत औसाफ़ सईद से मिलकर तिरंगा शाल भेंट किया एवं मुबारकबाद दी ।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.