माइक्रो प्लान तैयार कर लक्ष्य को योजनाओं को ससमय पूर्ण करें: उपायुक्त
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की मंगलवार को आयोजित बैठक में नो वन लेफ्ट बिहांइड की प्रगति, प्रखंडवार शौचालय निर्माण की स्थिति, पंचायतवार सामुदायिक शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास में शौचालय निर्माण व सुजल एवं स्वच्छ गांव के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शौचालय निर्माण कार्य के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एलओबी के मामले में लाभुकों का सत्यापन कर जिला प्रशासन को रिर्पोट उपलब्ध कराएं। उन्होंने संबंधित प्रखंड समन्वयक व सोशल मोबालाइजर को निर्देश दिया कि गावों का भ्रमण कर अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने व खराब हो गये शौचालयों की मरम्मत कराने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम करें व लाभुकों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने संबंधित अभियंताओं से शौचालय निर्माण कार्य की साप्ताहिक अद्यतन रिर्पोट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देष दिया कि अपने क्षेत्र का सर्वेक्षण करायें कि किन-किन जगहों पर पेयजल के लिए चापानल की आवश्यकता है और कहां तक बोरिंग वाहन पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बोरिंग वाहन नहीं जा पाएगा, वहां पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार मिश्र, परियोजना निदेषक आइटीडीए हेमंत सती, अनुमंडल पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राधेष्याम, प्रखंडों के अभियंता, जिला व प्रख्ंाड समन्वयक व मोबलाइजर मौजूद थे।
Comments are closed.