लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी : सिविल सर्जन
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इस वर्ष मतदानकर्मियों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें जीवनरक्षक औषधि सहित अनेक तरह की दवाइयां शामिल है। यह जानकारी शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पहली बार मतदानकर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाले मेडिकल किट में रेनिटीडीन, ओ-फ्लोक्सासिन, डॉम-परिडोन, ओआरएस, आयोडीन क्रीम, सेव लोन, कॉटन, बैंडेज एवं हेंडीप्लास्ट उपलब्ध कराया गया है। उक्त सभी 1455 मेडिकल किट 15 तारीख को ही निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 क्लस्टर बनाये गए हैं, जिसमें मेडिकल कर्मी, चिकित्सक, स्टाफ आदि सभी जरूरी दवाइयों को रखा गया है। जिले के सभी सीएचसी, एवं मधुपुर अनुमंडल अस्पताल के सभी चिकित्सकों का मोबाइल नम्बर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों सहित कर्मियों का मोबइल नम्बर भी जारी कर दिए गए हैं ताकि जरूरत के मुताबिक कॉल मिलते ही स्थल पर पहुँच कर अपनी सेवा दे सकें। उन्होंने चुनाव संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 13 सीएचसी के सभी 13 एम्बुलेंस एवं 6, 108 एम्बुलेंस की तैनाती चुनाव को लेकर की गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल सहित सभी कर्मी, चिकित्सक को अलर्ट पर रखा गया है।
Comments are closed.