सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के सभी जिलों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत होगी। इसमें प्रवासी मजदूरों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य सरकार इसकी तैयारी शुरू कर रही है। इसके लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी को कार्रवाई का निर्देश दिया है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान केंद्र सरकार की योजना है और झारखंड के गोड्डा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए इसका चयन किया गया है। राज्य सरकार बाकी 21 जिलों में भी इस योजना को अपने स्तर से लागू करने की योजना बना रही है। इसमें प्रवासी कामगारों को लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण और कार्यानुभव सत्यापन प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिन संस्थानों में कुशल कामगारों की आवश्यकता होगी, वहां उन्हें अवसर प्रदान किये जाएंगे।
वहीं, प्रशिक्षण के बाद कामगार स्वरोजगार भी कर सकेंगे। मुख्य सचिव ने अगले सप्ताह गाइडलाइन तैयार करने का झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी को निर्देश दिया है। इसके बाद राज्य सरकार इस पर कार्रवाई कर सकेगी। पहले भी शुरू किए जा सकेंगे प्रशिक्षण लॉकडाउन की वजह से शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद है। प्रवासी कामगारों के प्रशिक्षण की योजना लॉकडाउन अवधि में भी शुरू की जा सकेगी। इसको भी ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है। इसमें सिर्फ प्रवासी कामगारों को ही फिलहाल प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
Comments are closed.