City Post Live
NEWS 24x7

होली को लेकर पुलिस सतर्क हुड़दंग व अशांति फैलाने वाले की खैर नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

होली को लेकर पुलिस सतर्क हुड़दंग व अशांति फैलाने वाले की खैर नहीं

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में रंगो के त्यौहार होली में किसी प्रकार का खलल न पड़े इसी को लेकर पूरे राज्य में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। होली में हुड़दंग और अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को इस आशय के दिशा- निर्देश दिए गए हैं। आईजी अभियान व पुलिस प्रवक्ता आशीष बत्रा ने सोमवार को बताया कि होली को लेकर पूरे राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। साथ ही सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी रांची में पुलिस की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे शहर में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। होलिका दहन स्थलों के भौतिक सत्यापन के साथ ही समिति पदाधिकारियों की जानकारी भी ली जा रही है। 21 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान कोई विवाद की स्थिति नहीं बने इसको लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पार्टी को लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है । इन क्षेत्रों में सादे लिबास में महिला और पुरुष के जवान की तैनाती भी की गई है। शांति भंग होने की आशंका पर अबिलंब निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। रांची के डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने होली को लेकर संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 180 दंडाधिकारी और दो हजार से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अल्बर्ट एक्का चौक, कर्बला चौक, सुजाता चौक,लेक रोड बरियातू , हिंदपीढ़ी सहित 67 शहरी क्षेत्रों व चौक चौराहों पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । सदर अनुमंडल के 68 और बुंडू अनुमंडल अंतर्गत10 स्थानों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष कंट्रोल रूम 20 मार्च से काम करने लगेगा । होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारगी के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन ने राजधानी रांची को 10 जोन में बांटा है। इनमें लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, गोंदा, डोरंडा, नामकुम, रातू, बेड़ो, खिलारी, सिल्ली और बुंडू शामिल है। गौरतलब है कि होली को लेकर स्पेशल ब्रांच ने पहले ही राज्य के सभी डीसी और एसपी को अलर्ट जारी किया था।लोकसभा चुनाव को देखते हुए होली के दौरान सांप्रदायिक घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जतायी गयी थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.