City Post Live
NEWS 24x7

रांची में पुलिस ने बढ़ायी सख्ती, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रांची में पुलिस ने बढ़ायी सख्तीसड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची में लॉक डाउन के दौरान बुधवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। राशन दुकान दवा दुकान और सब्जी मंडियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखे गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कई बाजारों से मिली सूचना के अनुसार सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते देखा गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस वहां पहुंची और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर सामान खरीदने की हिदायत दी अत्यधिक भीड़ वाले दुकानों को अविलंब बंद करने का भी निर्देश दिया गया।

हिंदपीढ़ी में 30 पीसीआर से हुई पेट्रोलिंग

हिंदपीढ़ी में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हिंदपीढ़ी में लगातार पीसीआर से पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही लोगों से अपने अपने घरों में रहने की हिदायत भी दी जा रही है। हिंदीपीढ़ी इलाके में लोक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बुधवार को काफी अलर्ट दिखाई दी। 30 से अधिक पीसीआर में सवार होकर जवानों ने विभिन्न गलियों में सायरन बजाते हुए मार्च किया। इस दौरान लोगों को सख्ती के साथ आदेश दिया गया है कि वह अपने-अपने घरों में से बाहर नहीं निकले। पुलिस लगातार हिंदपीढ़ी की गलियों का भ्रमण कर वहां के लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

रिम्स में सभी पॉजिटिव मरीज नॉर्मल

रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी संक्रमित मरीज नॉर्मल हैं। इनमें से हिंदपीढ़ी की दूसरी संक्रमित महिला की स्थिति थोड़ी खराब बताई गई है। पति की मौत के वजह से वह सदमे में है।

हिंदपीढ़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को एक सप्ताह का दिया गया रेस्ट

हिंदपीढ़ी में तैनात 150 पुलिसकर्मियों को एक सप्ताह के रेस्ट में भेजा गया है। पहले से तैनात पुलिसकर्मियों को एहतियातन एक सप्ताह का रेस्ट दिया गया है। जबकि उनकी जगह पर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि एहतियातन तैनात पुलिसकर्मियों को 1 सप्ताह का रेस्ट दिया गया है। इस दौरान कोई भी दिक्कत होगी तो उनका जांच कराया जाएगा। सभी कंटेनमेंट जोन के अंदर काम कर रहे थे इसलिए एहतियातन ऐसा कदम उठाया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.