झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग अभियान
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड-बिहार की सीमा पर पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च किया और कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड की तटवर्ती सोन नदी और कररबार नदी की सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी के तहत जपला-नबीनगर मुख्य नहर सड़क, जपला-दंगवार मुख्य सड़क के अलावा जपला-हैदरनगर-मोहम्मदगंज, जपला-छतरपुर आदि सड़कों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी सीमा क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिदिन कई मुख्य सड़कों पर विशेष चेकिंग अभियान के साथ ही रात्रि गश्ती भी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही रविवार को हैदरनगर पुराने थाने में पुलिस कैंप अभियान का एसपी और एसडीपीओ ने निरीक्षण किया। हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव, रामनवमी और हैदरनगर देवी धाम मेला को देखते हुये विशेष पुलिस दल तैनात किये जायेंगे। हैदरनगर देवी धाम मेला चैत्र नवरात्रि की एकम तिथि से प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि हैदरनगर थाना के कबरा, रानी देवा, सोन नदी के नाव घाटों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।
Comments are closed.